इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम की शुरुआत
नवाबगंज। क्षेत्र के तुरकौली गाँव में स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा की छटा बिखेरी और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस दौरान छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रबंधक नेहा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने समूह गीत, समूह नृत्य, हिंदी और अंग्रेजी नाट्य मंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने अभिवादन में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों एवं समसामयिक विषयों की सराहना की। प्रधानाचार्य डा. मधु मिश्रा ने बच्चों के नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता – पिता एवं शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों ने नमामि हो एवं गिटार वादन प्रस्तुत किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।