Thursday, March 30, 2023

युवा पीढ़ी का मार्ग दर्शन करेगी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिंशु कि प्रेरणा

युवा पीढ़ी का मार्ग दर्शन करेगी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिंशु कि प्रेरणा

प्रथम प्रयास में ही पीसीएस जे क्वालीफाई कर एम पी में न्यायिक अधिकारी बनी किसान की बेटी की इस उपलब्धि को लेकर गौरवान्वित हुआ अयोध्या

सोहावल(अयोध्या)। शिक्षा और संस्कार की पूंजी आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है इस बात को सच साबित करते हुए किसान परिवार में जन्मी बेटी प्रिंशु ने मध्य प्रदेश ज्यूडिशियरी की परीक्षा में 69 वी रैंक हासिल कर न्यायिक अधिकारी के रूप में अपनी कुर्सी पक्की कर ली है। सप्ताह भर पहले आये इस परिणाम से गांव परिवार क्षेत्र ही नही जिले का गौरव बढ़ा है और प्रिंशु को बधाई व शुभकामना देने वालो का सिलसिला अभी बदस्तूर जारी है।

आवास गौहन्ना लाडली प्रिंशु को बधाई देने पहुंचे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू प्रधान कप्तान तिवारी प्रधान राजेश तिवारी प्रधान गिरजेश त्रिपाठी बब्बू के साथ प्रिंशु ने बताया स्व. बाबा भवानी प्रसाद मिश्र के एक योग्य शिक्षक होने के नाते परिवार में शिक्षा और संस्कार को हमेशा महत्व मिलता रहा है पिता संभू नाथ मिश्रा और चाचा देवेन्द्र मिश्र ने इसे लेकर बच्चों को सही रास्ता दिखाया स्वयं तो खेती किसानी के साथ आर्थिक मजबूती के लिए होटल ब्यवसाय से जुड़े लेकिन बच्चों की शिक्षा को लेकर सदा लड़ाई लड़ी तो आगे बढ़ने का रास्ता मिलता गया।

मेहनत और अच्छे मार्गदर्शन ने आज प्रगति का रास्ता दिखाया है स्व0 माँ मीना की तपस्या से मुझे कुछ सीखने की कुंजी मिली तो बड़ी इंजीनियर बहन पूजा ने माँ की तरह रास्ता ही नही दिखाया हर कदम पर साथ देते हुए हौसला बढ़ाया जिसका परिणाम आज हमारे सामने है। जिले के फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल व लखनऊ के एक कॉलेज से इंटर मेरिट के अंकों में हासिल करने वाली प्रिंशु की कानून की शिक्षा सहित उच्च शिक्षा उत्तरा खंड प्रान्त से रही है। इस अवसर पर प्रधान अम्बरीष पांडेय प्रधान संघ अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह बड़े बाबू प्रधान अबिरल तिवारी प्रधान रघुवंश मणि पांडेय डब्बू प्रधान अर्जुन मिश्रा प्रधान अखिलेश सोनी प्रधान विष्णु निषाद आदि ने हर्ष व्यक्त किया.

https://www.ayodhyalive.com/archives/11128 

https://www.voiceofayodhya.com/2022/04/indias-goal-of-eliminating-malaria-by.html

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार