



रुदौली(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवा पत्रकार की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा दलसरांय निवासी पत्रकार यूपी जर्निलस्ट एसोशिएशन के सदस्य आलोक कुमार मंगलवार की रात लगभग दस बजे अपनी बाइक से घर से पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम अशरफपुर गंगरैला अपनी ससुराल के लिए कहकर निकले थे।जिनको पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गनौली के पास प्रिंस ढाबा के निकट रात में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।इस दुर्घटना की जानकारी बुधवार की सुबह पुलिस को हुई तब घटनास्थल पर हाइवे चौकी प्रभारी ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान कोतवाली रूदौली के दल सराय निवासी आलोक कुमार के रूप में हुई।आलोक की दुर्घटना में मौत की जानकारी बुधवार की सुबह परिजनों को हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने दी।मौत की खबर सुनते ही घटनास्थल पर परिजनों व ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।इस सम्बंध में हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई तो घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया गया जिसकी पहचान आलोक कुमार रावत पुत्र पीताम्बर रावत 28 वर्ष ग्राम दलसरांय कोतवाली रुदौली के रूप में हुई।शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।घटना की सुचना मिलते ही भाजपा विधायक राम चन्दर यादव व बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां ने पहुंचकर इस दुर्घटना पर गहरा दुःख प्रकट कर परिजनों को ढांढस बंधाया और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।तहसील रुदौली इकाई के सक्रिय सदस्य पत्रकार आलोक कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर उपजा के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि उपजा संगठन अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता है।यह संगठन के लिये अपूर्णनीय क्षति है। ईश्वर शोक संतृप्त परिवार को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
उपजा रुदौली ने आयोजित की शोकसभा
पत्रकार आलोक कुमार की मृत्यु की सूचना पर उपजा अयोध्या की रुदौली इकाई ने शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर उपजा रुदौली के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट,जिला सचिव जगदंबा श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर,आलम शेख,अनिल पांडे,रियाज अंसारी,तौकीर सिद्दीकी,रामराज,दरवेश खान सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)