



अयोध्या। काग्रेस नेता राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के खिलाफ कोतवाली अयोध्या में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है और यह तहरीर दिया है अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस महराज ने।अपने चिरपरिचित अंदाज,राष्ट्रवादी सोच और समाज सेवा में अग्रसर रहने वाले परमहंस महराज जी के अनुसार दो फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में यह बयान दिया था कि “यहां दो हिंदुस्तान है एक गरीबों का और एक अमीरों का”। राहुल गांधी का यह बयान देश को बांटने की साजिश है इसके अलावा राहुल गांधी का यह कथन कि भारत राष्ट्र नही है जो देश का अपमान है। परमहंस महराज ने दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथों लेते हुए उनके कथन “संघ परिवार मनुस्मृति के अनुसार देश को चलाना चाहता है”पर भी एतराज जताते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह का यह बयान संघ के प्रति समुदाय विशेष को हिंसा के लिए भड़काने वाला है और हिंदू मुस्लिम दंगा कराने की साजिश है।इन सब बातो को मुद्दा बनाते हुए जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कोतवाली अयोध्या में कोतवाल को एक लिखित तहरीर देकर राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है और उन्होंने कहा है कि जबतक इसपर विधिक कार्यवाही नहीं होती है तबतक हम प्रयास करते रहेंगे।फिलहाल प्रशासन इसे कितनी गंभीरता से लेकर इसपर कार्यवाही करती है यह तो बाद की बात है लेकिन परमहंस महराज का यह कार्य और राष्ट्रवादी सोच सराहनीय है।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)