मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरे का करेंगे विरोध – इक़बाल अंसारी
राज ठाकरे का यू पी का विरोध करना अयोध्या दौरे मे भारी पड़ने वाला है – अयोध्या वासियो ने शुरू किया विरोध की तैयारी
अयोध्या :अयोध्या में 5 जून को मनसे प्रमुख राज ठाकरे का दौरा है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे का विरोध अयोध्या के साधु संत और कैसरगंज के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह कर रहे हैं उनका कहना है कि पहले उत्तर भारतीयों से राज ठाकरे माफी मांगे और उसके बाद वह अयोध्या आए बाबरी पक्ष के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे अयोध्या दौरे का विरोध कर रहे हैं
उनका भी मानना है कि उत्तर प्रदेश वासियों के साथ महाराष्ट्र में बीते दिन हुए दुर्व्यवहार और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था अब आज उत्तर प्रदेश के धर्म नगरी अयोध्या में मनसे प्रमुख अगर आना चाहते हैं तो पहले उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी राज ठाकरे के आगमन को लेकर जहां कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मोर्चा खोल दिया है तो वही बृजभूषण सिंह के साथ खुलकर के इक़बाल अंसारी खड़े हैं उनका कहना है कि केसरगंज सांसद हमारे बड़े भाई हैं और उनकी मांग एकदम जायज है हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं अयोध्या में राज ठाकरे को प्रवेश नहीं करने देंगे।
शिवसेना आदित्य ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरान जून माह में प्रस्तावित है जहां अयोध्या में दोनों ही पार्टियों की तरफ से पोस्टर से सवाल जवाब किया जा रहा है मनसे प्रमुख के आगमन को लेकर अयोध्या के सड़कों पर होर्डिंग लगाई गई जिसमें कहा गया राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं
भगवाधारी तो दूसरी तरफ शिवसेना की तरफ से भी होर्डिंग लगाई गई जिसका स्लोगन दिया गया कि असली आ रहे हैं नकली से सावधान ठाकरे परिवार का आपसी मनमुटाव अब राम नगरी के सड़कों पर होल्डिंग में देखने को मिल रहा है राज ठाकरे की मुसीबतें यही कम होती नहीं दिख रही हैं,
कैसरगंज के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के विरोध में मोर्चा खोल दिया है वहीं अब बाबरी पक्ष के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन की करते हुए राज ठाकरे को अयोध्या में प्रवेश ना करने की चेतावनी दे डाली है।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1