लायंस क्लब रुदौली द्वारा “करुणा के साथ नेतृत्व” पर इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन
रूदौली। आज लायंस क्लब रूदौली द्वारा इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल के 11, 12, एवं 13 वर्ष के दर्जन भर बच्चे सम्मिलित हुए। जिनकी कलाकृतियों को लायंस इंटरनेशनल कार्यालय , ओक ब्रूक , अमरीका भेजा जा रहा है। इस वर्ष का थीम “करुणा के साथ नेतृत्व’ है।
बच्चों ने युद्ध रोकने, हथियार के दुरुपयोग तथा पर्यावरण सुरक्षा के माध्यम से विश्व शांति स्थापित करने का रास्ता सुझाया ।
संसार को शान्ति के जरिए एकजुट, करते ये पोस्टर, कम रंगों और स्पष्ट चित्रांकन के माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चों ने सारे विश्व से सीधा संवाद करने का प्रयास किया है।
अंतरराष्ट्रीय शान्ति पोस्टर प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ नेहाल रज़ा, प्रिंसीपल डॉ भावना मिश्रा एवं कोऑर्डिनेटर वत्सला सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुई।