बीकापुर के ग्रामीण क्षेत्र में कनक अवध लता भोग आटा फैक्ट्री का साधु संतों ने मंत्रोच्चारण के साथ किया शुभारंभ
अयोध्या । किसानों की आय दोगुनी करने के निमित्त जहां एक और सरकार द्वारा विभिन्न उपायों पर कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उद्योग जगत भी किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में नित नए प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुद्धता व पौष्टिक गुणों से परिपूर्ण कनक अवध ब्रांड के लता कैसर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के लता भोग आटा फैक्ट्री का शुभारंभ बीकापुर के शिवतर में सोमवार को अयोध्या छोटी छावनी के महंत श्री कमल नयन दास जी महाराज ,श्री राम वल्लभा कुंज के अधिकारी श्री राजकुमार दास जी, प्रसिद्ध कथा वाचक श्री ज्ञान चंद द्विवेदी जी व डांडिया मंदिर के महंत गिरीश दास जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ,फीता काटकर किया।
श्री राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने कहा की भगवान परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुक्ला परिवार के द्वारा कोछा बाजार के समीप आटा फैक्ट्री के शुभारंभ से जनसेवा और व्यवसाय समृद्ध हो एतदर्थ ठाकुर जी के चरणों प्रार्थना में है। हनुमान जी महाराज की कृपा इस परिवार पर बनी रहे यह लोग जनता जनार्दन की सेवा करें, सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाए और सभी को शुद्ध खाद्यान्न उपलब्ध कराने में एक महत्वपूर्ण कदम के प्रतिभागी बने।क्षेत्र में उद्योग धंधे की शुरुआत हो जाने से युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम में शामिल कथा व्यास आचार्य ज्ञानचंद द्विवेदी ने बताया कि शुद्ध खाद्य पदार्थ न केवल भूख मिटाने का उत्तम साधन है,बल्कि यह एक अचूक औषधि भी है। इस प्रकार के प्रयास करके गुणवत्ता पर खाद्य पदार्थों को लोगों के बीच परोस कर शुक्ला बदर्स एक प्रकार की जनसेवा ही कर रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग धंधा स्थापित होने से किसानों को उनके गेहूं का उचित मूल्य मिल मिलेगा। आटा मिल के संचालक एवं डायरेक्टर प्रेम नारायण शुक्ला व मणीन्द्र शुक्ला मन्नु ने आए हुए अतिथियों का स्वागत भगवान श्री राम लला बिराजमान गर्भगृह के चित्रपट व अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर सभी आगंतुक का आभार जताया और कहा कि कि उनका सदैव प्रयास रहेगा कि जनमानस को बिशुद्ध एवं परिपूर्ण आटा मिल सकेगा उद्घाटन समारोह डॉ सीता शरण त्रिपाठी स्वतंत्र निदेशक खनिज एवं कोयला मंत्रालय, भाजपा के कद्दावर नेता मुकेश शुक्ला, मुकुल मिश्रा प्रयागराज, अखिलेश द्विवेदी, सुनील तिवारी शास्त्री परमानंद ,,देवव्रत शुक्ला, महर्षि शुक्ला , मनोज पांडेय, शिक्षक संजय उपाध्याय, राजकुमार पांडे श्रीनिवास तिवारी पूर्व प्रधानराम बक्स वर्मा लल्ला दुबे मनीष पांडे,, बब्बन तिवारी ,प्रधान अनिल गिरी, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।