



रूदौली (अयोध्या ) । जनपद के रुदौली कोतवाली क्षेत्र के बहरास गाॅव मे हृदय को झकझोर देने वाली घटना प्रकाश मे आई है जहाॅ पर दो बच्चों की माॅ संगीता पत्नी रमेश कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष ने घर के छप्पर मे लगे बाॅस से लटक कर आत्म हत्या कर ली है पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार महिला काफी समय से मानसिक रुप से अस्वस्थ चल रही थी जिसने आज सायं करीब 6:00 बजे घर के छप्पर मे लगे बाॅस से अपने साडी का फंदा बना कर लटक कर आत्म हत्या कर ली , घर के सभी लोगों का रो रो कर बुराहाल हो रहा है वहीं इस हृदय विदारक घटना से गाॅव के साथ साथ पूरे क्षेत्र भर मे मातम सा पसर गया है परिजनों की सूचना पर पहुॅची रुदौली पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शव का पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण कर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
