युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
नवाबगंज। तरबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत किंधौरा निवासी युवक हत्याकांड में पुलिस पर कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने तरबगंज थाने के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि निर्मम तरीके से युवक की हत्या की गई है। उनका कहना है युवक की निर्मम हत्या की गई है उसके बाद उसकी आंख भी फोड़ दिया गया और कई जगह गुप्तांग पर चोट के निशान हैं।
शुक्रवार की देर शाम सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा काटा। मृतक के पिता कप्तान सिंह व भाई रोहित सिंह की अगुवाई में तरबगंज थाने के सामने नवाबगंज – कर्नलगंज मार्ग को जाम कर दिया। लगातार प्रदर्शन उग्र होता देख एसडीएम तरबगंज शत्रुघ्न पाठक और क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी ने मान मनोबल की लेकिन प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हुए। पीड़ित एसपी और डीएम के लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही हटने को तैयार हैं। वहीं तरबगंज पुलिस पर सुस्त कार्रवाई का भी आरोप लगा रहे परिजन।
प्रदर्शनकारी थाने के पुलिस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संबंधित हल्का दरोगा पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से कार्रवाई की मांग पर डटे हुए हैं। मौके पर एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा जताया लेकिन अभी तक प्रदर्शन जारी है। मौके पर नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय, वजीरगंज थानाध्यक्ष सीपी सिंह सहित अन्य थानों की फोर्स मौजूद है।