युवक की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मिल्कीपुर( अयोध्या)। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवां पूरे बहरेलियन गांव में 24 वर्षीय युवक का पड़ोसी के मकान की छत में लगी लोहे की सरिया से रस्सी के सहारे शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवक की मौत के बाद पिता ने इनायत नगर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसके बेटे की पड़ोसी युवक द्वारा अपने बहनों के साथ मिलकर हत्या करने के उपरांत रस्सी के सहारे फांसी पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है।
हालांकि पुलिस ने तहरीर मिलने के बावजूद भी अभी मामले में कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया है। फिलहाल युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो गया है। जहां पोस्टमार्टम के डॉक्टरों ने युवक की मौत का कारण हैंगिंग बताया है। बताते चलें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवां पूरे बहरेलियन निवासी खदेरू यादव के 24 वर्षीय बेटे विजय बहादुर यादव का शव बीते 8 जुलाई की अल्प सुबह पड़ोसी युवक रंजीत यादव की बहन सुनीता ने अपने घर की छत से रस्सी के सहारे फांसी पर लटका होने की जानकारी विजय बहादुर के परिजनों को दी थी।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इनायत नगर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था और घटना की छानबीन में जुटी थी युवक का मोबाइल फोन पड़ोसी युवक रंजीत यादव के घर के कमरे में चारपाई के बगल पड़ा मिला था तथा कुछ सिक्के भी बिखरे हुए थे। घटना के दूसरे दिन युवक के शव का अंतिम संस्कार करने की उपरांत युवक का पिता खदेरू यादव थाने पहुंचा और अपने बेटे की संदिग्ध मौत के संबंध में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी।
युवक के पिता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके बेटे विजय बहादुर के मोबाइल फोन पर एक नंबर से बीते 7 जुलाई की रात 11 बजे से 2 बजे तक अनगिनत मिस कॉल आई थी। 2 बजे रात के बाद मिस कॉल वाले नंबर पर 2 मिनट 37 सेकंड बात करने के उपरांत विजय बहादुर अपने घर से गायब हो गया था। पिता ने आरोप लगाया है कि जिस नंबर से मिस कॉल आई थी वह नंबर पड़ोसी युवक रंजीत की बहन सुनीता चलाती है।
युवक के पिता का आरोप है कि उसके बेटे विजय बहादुर को अपने घर बुलाने के उपरांत पड़ोसी युवक रंजीत यादव ने अपनी दोनों बहनों सुनीता एवं सोनिया के साथ मिलकर हत्या कर दी और उनके बेटे को रस्सी के सहारे फांसी पर लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।