देवगांव में मामूली सी बात को लेकर चले लाठी-डंडे
घायलों को गंभीर हालत में रेफर किया गया लखनऊ ट्रामा सेंटर
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
मिल्कीपुर : कुमारगंज थाना क्षेत्र के देवगांव चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव के सूबेदार के पुरवा में मामूली सी बात को लेकर आधा दर्जन लोगों द्वारा ट्रैक्टर कोल्हू लेकर तेल पेराई करने जा रहे दो लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
हमले में घायलों को नाजुक स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देख अस्पताल के डॉक्टरों में लखनऊ मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। मामले में पीड़ित घायल युवक द्वारा आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी गई है।
उधर मारपीट का मामला दो पछों के लोगों से जुड़ा होने के चलते स्थानीय थाना पुलिस के हाथ पांव फूल गए और मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी सीओ मिल्कीपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव के साथ गांव पहुंच कर घटना की गहन छानबीन में जुट गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवगांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत सूबेदार का पुरवा गांव निवासी अशर्फीलाल गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बुधवार को अपना ट्रैक्टर चालित तेल कोल्हू लेकर गांव-गांव सरसों पेराई करने के लिए अपने घर से प्रात करीब 8 बजे निकला था।
वह गांव के ही अनवर पुत्र आयोग के दरवाजे पर पहुंचा ही था कि उसने उनका ट्रैक्टर रोक लिया तथा 1 दिन पहले किसी बात को लेकर हुई तू तू मैं मैं के चलते गाली गलौज करने लगा। अशर्फीलाल का आरोप है कि जब उसने मना किया तब अनवर व उनके घर के रिजवान, तालिब, चांद बाबू, इबरार, नवसाद एवं कल्लू नाई निवासी सुरती का पुरवा हाथों में लाठी डंडा लिए मौके पर पहुंच गए और जमकर उसे मारना शुरू कर दिया हल्ला गुहार सुनकर जब उनके चाचा आसाराम मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने लगे तब उपरोक्त लोगों ने आसाराम को ही लाठी-डंडों से पीट पीट मरणासन्न कर दिया।
मामले में थानाध्यक्ष वीर सिंह ने अनवर सहित 7 लोगों के खिलाफ धारा 147, 308, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में जुटी है। फिलहाल पुलिस अभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। उधर गांव में दो पक्षों के हुई मारपीट को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में तनाव जरूर खुला हुआ है।