Advertisements




आशंका में प्रहार का युवक को मार डाला
-शराब पीने के दौरान गायब हुआ था एक युवक का मोबाईल, अयोध्या कोतवाली की घटना
अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की बजनी चीज से प्रहार कर हत्या कर दी गई। विवाद शराब पीने के दौरान एक युवक का मोबाईल गायब होने के बाद शुरू हुआ। मृतक युवक पर मोबाईल गायब करने की आशंका थी। फ़िलहाल पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बताया गया कि अयोध्या कोतवाली के कुशमाहा गाँव का रहने वाला युवक 27 वर्षीय रवि पांडेय पुत्र प्रेम नाथ पांडेय रविवार की देर शाम गांव के ही डब्बू सिंह व अन्य साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान डब्बू सिंह का मोबाइल फोन गायब हो गया। जिसको लेकर डब्बू ने रवि से मोबाइल के बारे में पूछताछ शुरू की तो बाता-कहनी शुरू हो गई और विवाद बढ़ गया।
माजरा देख मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने मामले को शांत कराया और दोनों को उनके घर रवाना कर दिया। नशे की हालत में घर जा रहे रवि पर रास्ते में लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार किया गया , जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। मामले की जानकारी पर परिवार तथा अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि रवि की मौत हो चुकी है।
हत्या की वारदात की खबर फैली तो क्षेत्र में हलचल मच गई और पुलिस के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, सीओ अयोध्या आरके चतुर्वेदी, कोतवाल अयोध्या देवेंद्र पांडेय मौके पर पहुंच जाँच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि आपसी विवाद में अयोध्या कोतवाली के कुशमाहा गाँव निवासी युवक रवि पांडेय की हत्या की गई है। परिवार की ओर से मिली मौखिक जानकारी के आधार पर वारदात में शामिल एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। किसी भी आरोपी को बख्सा नहीं जाएगा।
तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
