



क्रॉप लाइफ़ इंडिया के द्वारा कौशल्या फ़ाउंडेशन के सहयोग से कलावती सभागार, डाभा सेभर में आदिशक्ति सम्मान महोत्सव एवं एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अयोध्या। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्रॉप लाइफ़ इंडिया के द्वारा कौशल्या फ़ाउंडेशन के सहयोग से कलावती सभागार, डाभा सेभर में आदिशक्ति सम्मान महोत्सव – एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह रहे। इस अवसर पर ज़िला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह टिल्लू , कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, ज़िला उद्यान निरीक्षक रवि त्रिपाठी, ज़िला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश कुमार, नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक कमलेश यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र मसौधा के वैज्ञानिक डॉ अर्चना सिंह, डॉ पी के सिंह, डॉ पंकज, क्रॉप लाइफ़ इंडिया की सीईओ अस्टिन सेन विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास खंड- मवई, मिल्कीपुर, रुदौली, तारुन और मया बाज़ार के कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड से जुड़ी दो सौ महिला किसानों का क्षमतावर्धन और उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा अवधी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।


सभी महिला किसानों को अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के हाथों सर्टिफ़िकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने उपस्थित महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए बताया कि घर से खेत तक बिना महिलाओं के कुछ भी सम्भव नहीं है। किसान उत्पादक संगठन को सशक्त करने के लिए महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है। कृषि कार्यों में सबसे अधिक योगदान महिलाओं का ही है।
इस अवसर पर क्रॉपलाईफ़ इंडिया के सीईओ अस्तिवा सेन ने बताया कि सुरक्षित और सुदृढ़ भविष्य और समाज के लिए महिलाओं की बराबर की भागीदारी अतिआवश्यक है। महिलाओं से ही समाज का निर्माण होता है। क्रॉप लाईफ़ इंडिया महिलाओं के जज़्बे को सलाम करता है और सतत उनके विकास हेतु प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान महिला किसानों के लिए मशरूम उत्पादन, समेकित कीट प्रबंधन, किचन गार्डन, महिला पोषण एवं माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन विषय पर एक दिवसिय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कौशल्या फ़ाउंडेशन के मेनेजिंग ट्रस्टी कौशलेंद्र ने बताया कि कौशल्या फ़ाउंडेशन द्वारा अयोध्या जिले में पाँच किसान उत्पादक संगठन बनाया गया है, प्रत्येक किसान उत्पादक संगठन में तीन सौ किसान जुड़े हैं। इन संगठनों के निदेशक मंडल में भी महिलाओं की भागीदारी है। इस अवसर पर क्रॉप लाइफ़ इंडिया के सोनी ममगाई, अंजना, नुपुर, मिल्कीपुर एफ़पीओ के अध्यक्ष राधेश्याम त्यागी, सुशील मिश्रा, प्रमोद कुमार, अरुण कुमार, संजीत चौरसिया, अविनाश, शिवगोविंद, सुधीर गुप्ता, शिवम सिंह, संतोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
