वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना असंभव हैः प्रो0 अजय प्रताप सिंह
अवध विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय वृहद वृक्षारोपण अभियान का समापन
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण जन आंदोलन, वन महोत्सव के अन्तर्गत गुरूवार को वृक्षारोपण अभियान का समापन किया गया।इस अभियान में विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विभागों के सामने वृक्षारोपण कर आम जनमानस को जागरूक किया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश में अविवि के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के मार्ग-
दर्शन में मुख्य नियंता व सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में 5 से 7 जुलाई तक सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसमें एक हजार पौधो का रोपण किया गया।
विश्वविद्यालय में बुधवार व गुरूवार को परिसर में मुख्य नियंता प्रो0 सिंह ने पर्यटन विभाग एवं सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता केन्द्र के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ परिसर में पौधे रोपित किए। उन्होंने वृक्षों की घटती संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि युवा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे। क्योकि वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना कराना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौसम के असमय बदलाव का कारक पर्यावरण को क्षति पहुॅचाना रहा है, इसके प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।
इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए परिसर के विभिन्न विभागों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें बायोकमेस्ट्री, बायोटेक्नोलाॅजी, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, प्रौढ़ सतत एवं शिक्षा, पर्यावरण, गणित एवं सांख्यिकी, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स, इतिहास एवं संस्कृति, समाजकार्य, अंग्रेजी, हिन्दी, जनसंचार एवं पत्रकारिता, शारीरिक शिक्षा, योग विज्ञान के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने पौधे रोपित किए। वहीं दूसरी ओर आईईटी एवं प्रबंधन संस्थान में वृृहद वृक्षारोपण किया गया।
इसमें शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण कर अन्य छात्रों का जागरूक किया। तीन दिवसीय वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, सलाहकार समिति के सदस्य प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एमपी सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 राजीव गौण, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 वंदना रजंन, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, डाॅ0 निहारिका सिंह, डाॅ0 दिव्या वर्मा, डाॅ0 शैलेन वर्मा, डाॅ0 अंकित मिश्र, डाॅ0 प्रत्याशा मिश्रा, डाॅ0 शिवांश कुमार, डाॅ0 कुलदीप सिंह, डाॅ0 संदीप कुमार, डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह, डाॅ0 शालिनी सिंह, डाॅ0 प्रतिभा, डाॅ0 सुमनलाल, डाॅ0 स्वाति सिंह, डाॅ0 मो0 सादिक, डाॅ0 दिव्यब्रत सिंह सहित अन्य शिक्षको का विशेष योगदान रहा।