Friday, April 19, 2024
spot_img

हरे भरे पेड़ों के अवैध कटान का नहीं थम रहा सिलसिला

63 / 100

हरे भरे पेड़ों के अवैध कटान का नहीं थम रहा सिलसिला

बीट प्रभारी फॉरेस्ट गार्ड से सांठगांठ करके ठेकेदार ने कटवा डाला बाग

मिल्कीपुर । कुमारगंज वन रेंज में हरे भरे पेड़ों के बिना परमिट के अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेंज के हैरिंग्टनगंज दक्षिणी बीट प्रभारी ने ठेकेदार से सांठगांठ करके गिरधरामऊ गांव में हरे भरे विशालकाय जामुन के आधा दर्जन से अधिक पेड़ों को बिना परमिट के कटवा डाला है। जानकारी के बाद सह खातेदार बाग मालिक ने एसडीएम मिल्कीपुर सहित इनायत नगर थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के हैरिंगटन गंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत गिरधरामऊ गांव निवासी खातेदार दीप नारायण सिंह ने इनायत नगर पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बाग गाटा संख्या 185 क का संक्रमणीय भूमिधर है। वह वर्तमान समय में अपने घर से 7 किलोमीटर दूर स्थित मिल्कीपुर बाजार में मकान दुकान बना कर निवास कर रहा है। खातेदार का आरोप है कि बाग भूमि को लेकर बंटवारे का बाद भी एसडीएम मिल्कीपुर के न्यायालय में विचाराधीन है जिसमें सुनवाई हेतु आगामी 28 अप्रैल तारीख पेशी सुनिश्चित है।

खातेदार का आरोप है कि शाह खातेदार भृगुनाथ सिंह एवं राजनाथ सिंह ने घाटमपुर गांव निवासी ठेकेदार राजेंद्र सिंह व कुमारगंज रेंज के हैरिंग्टनगंज बीट प्रभारी दीपक शुक्ला से सांठगांठ करके बिना परमिट के जामुन एवं सिरसा के विशालकाय हरे भरे 8 पेड़ों को काटकर गिरा दिया कुछ पेड़ों की लकड़ी भी ठेकेदार द्वारा पार कर दी गई है।

हालांकि काटे गए पेड़ों की मोटी लकड़ियों के बोटे अभी भी मौके पर विद्यमान हैं। अवैध कटान किए जाने की जानकारी पाने के बाद पेड़ मालिक दीप नारायण सिंह ने एसडीएम मिल्कीपुर को भी पत्र देकर मामले में कार्यवाही की गुहार की है। इसके अलावा पीड़ित ने वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज से भी शिकायत कर आपबीती बताई किंतु उन्होंने अपने मातहत पर कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित को इनायत नगर थाना पुलिस से शिकायत किए जाने का झुनझुना थमा दिया है। इस प्रकार वन क्षेत्राधिकारी अवैध कटान के आरोपी बीट प्रभारी दीपक शुक्ला पर पूरी तरह पर मेहरबान हो गए हैं।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति