



इग्नू ने नव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र एवं इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में जनवरी, 2022 सत्र के नव प्रवेशित छात्रों के लिए वर्चुअल ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने किया। उन्होंने इग्नू विषय के छात्रों को दूरस्थ शिक्षा में अध्ययन के तरीकों तथा नैतिक जिम्मेदारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राजेश कुमार, स्टेट डायरेक्टर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार ने छात्रों को बताया कि अध्ययन के उपरांत रोजगार तलाशने के स्थान पर उद्यमी बनकर रोजगार देने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने खादी बोर्ड एवं खादी आयोग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करने के साथ ही लाभान्वित होने के लिए न्यूनतम योग्यताओं एवं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के उद्यमियों को पृथक रूप में प्राप्त होने वाली सब्सिडी राशि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत समस्त प्रदेशों में स्वीकृत स्कीमों के आंकड़ों के बारे में अवगत कराया।
उद्घाटन सत्र में पूजा यादव, सिटी मजिस्ट्रेट-बहराइच ने छात्रों को सिविल सर्विसेज में आने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने हेतु प्रेरित किया तथा सिविल सेवा के प्री मेंस एवं साक्षात्कार हेतु पाठ्यक्रम के निर्धारण के साथ मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के तरीके के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के सत्र का संचालन कर रहे डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक द्वारा नव प्रवेशित छात्रों को विशेषज्ञों के अनुभवों से लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया गया तथा इस तरह के उत्साहवर्धक कार्यक्रम निरन्तर रूप से किये जाने की आवश्यकता बताई। इग्नू अध्ययन केंद्र, अयोध्या के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने समस्त छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि इग्नू के वैल्यू एडेड पाठ्यक्रमों से अध्ययन के उपरांत नौकरी एवं उद्यम की प्रबल संभावनाएं बनी रहती हैं। तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए इग्नू की सहायक क्षेत्रीय निदेशक अनामिका सिन्हा द्वारा छात्रों को इग्नू के वेबसाइट एवं उपलब्ध लिंक के प्रयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रीष अस्थाना, प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दिया गया जिनमें मुख्य रूप से कार्यक्रम में जुड़े बस्ती के समन्वयक डॉ. एस. पी. सिंह, बाराबंकी से डॉ. मानव कुमार सिंह, बलरामपुर से प्रो. जे. पी. पाण्डेय, महाराजा बिजली पासी महाविद्यालय, लखनऊ से डॉ. अजीत कुमार सिंह, डॉ. जे. पी. वर्मा तथा इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय का आभार व्यक्त किया।
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
