



ADVERTISEMENT
मैं काम को लटकाने में नहीं जल्द से जल्द निपटाने में रखती हूं विश्वास : मेनका
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र दौड़े के तीसरे व अंतिम दिन शास्त्रीनगर आवास पर जनता दरबार लगाकर सैकड़ों लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराया। सांसद श्रीमती गांधी ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की सुस्त कार्यशैली पर चिंता व्यक्त की है। श्रीमती गांधी ने कहा मैं काम को लटकाने में नहीं निपटाने में विश्वास करती हूं।जो काम 1 दिन 2 दिन या हफ्तों में हो सकता है उसके लिए महिनों लगाने की आखिर क्या आवश्यकता है। सांसद श्रीमती गांधी ने एक मामले को लटकाने को लेकर शहर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को फटकार लगाई। सांसद ने सोमवार को जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए कई पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की।उन्होंने अपने प्रतिनिधि रणजीत कुमार से कहा कि आम लोगों की समस्याओं को तेजी से निपटवायें।और सरकार की भी यही मंशा है।मैं सुस्त और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं करती हूं। उन्होंने कहा अगर अधिकारी कर्मचारी समय से काम को करदे तो जनप्रतिनिधियों के यहां सैकड़ों की संख्या में लोग समस्याओं को लेकर ना पहुंचे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया श्रीमती गांधी 9:40 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे होते हुए सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना हो गई। श्रीमती गांधी लखनऊ से 3:30 बजे फ्लाइट द्वारा दिल्ली प्रस्थान करेंगी। इस मौके पर सांसद के साथ प्रतिनिधि रणनीति कुमार,शशिकांत पाण्डे,राजेश पाण्डे, श्याम बहादुर पाण्डे, आकाश जायसवाल , संतोष दूबे,राजधर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
