पत्नी की तेरहवीं के दिन पति की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा
नवाबगंज। थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव में पत्नी के तेरहवीं के दिन ही ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है ।दुल्लापुर गांव के ग्राम प्रधान धनराज निषाद ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 7:30 बजे उनके गाँव का रहने वाला बाबूलाल उम्र 45 वर्ष पुत्र राजाराम शौच के लिए गया था। गांव के सामने से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक को पार करते समय वह ट्रेन की चपेट आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग घायल को इलाज के लिए अयोध्या जनपद के श्रीराम चिकित्सालय ले गये जहां उसकी गंभीर हालत को देखते चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया।जिसके बाद घायल को इलाज के लिए अयोध्या के दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भतीजे लालू के द्वारा थाने पर सूचना दी गई है। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।
नियति के सामने किसी का बस नहीं चलता है। मृतक के चार बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बिटिया का ब्याह एक वर्ष पूर्व ही हुआ था। मृतक की पत्नी कुसुमा का निधन बीते 26 मई को पक्षाघात के कारण हो गया था। बुधवार को उसका तेरहवीं संस्कार था लेकिन बुधवार को इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जो बच्चों अपने सर से मां के आंचल की छांव हटने के दुखः से लड़ रहे थे नियति ने उनके सर पे बाप का साया भी छीन लिया। अब बच्चों के सामने मुसीबतों और चुनौतियों का अंबार है, लोग आवाक हैं, स्तब्ध हैं और तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।