Thursday, March 28, 2024
spot_img

प्रयागराज से दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या

59 / 100

प्रयागराज से दिल दहला देने वाली घटना एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या

नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गाँव में एक ही परिवार के पाँच लोगों की हत्या

पुलिस मौके पर पति-पत्नी राहुल तिवारी 42 प्रीती 38 व तीन पुत्री माही पीहू व पोहू मृतक हुई।

प्रयागराज : प्रयागराज के नवाबगंज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है। वारदात नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की है। पति-पत्नी और 3 बेटियों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया है। परिवार में 5 लोग ही थे। वारदात देर रात की है। मृतकों में राहुल तिवारी, उसकी पत्नी प्रीति तिवारी और तीन मासूम बच्चे माही 12, पीहू सात और पोहू पांच वर्ष शामिल है। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड की मदद से छानबीन की जा रही है।

घटनास्थल पर राहुल तिवारी का शव फंदे में झूल रहा था, जबकि पत्नी और बच्चों के शव बेड पर पड़े हुए थे। संघर्ष करने के भी निशान पाए गए हैं, जिससे खून पूरी तरह से बेडशीट पर बिखर गया। मौत के विरोध को लेकर किए गए संघर्ष की वजह से बेड पर पड़े चारों के शवों पर कपड़े अस्त-व्यस्त हो गए हैं। कत्ल इतना बेहरमी से किया गया है कि खून की छींटे दीवारों तक उछलकर गई हैं। इतनी ही नहीं, महिलाओं के पैरों में और तकिया में भी खून लगा हुआ है। चौंकाने वाली बात ये है कि बाथरूम में फंदे पर झूल रहे राहुल के शरीर पर जख्म तो नहीं दिख रहे लेकिन बनियान पर खून लगा हुआ है।

एसएसपी प्रयागराज ने बताया कि मृतक राहुल का शरीर साड़ी के फंदे से आँगन के ऊपर की जाली के सहारे लटका हुआ पाया गया। मृतक के शरीर पर कहीं भी जाहिरा चोट नहीं पाई गई है। जबकि बाक़ी चार के गले पर धारदार वस्तु से चोट के निशान थे। मृतक राहुल की लटकी हुई बॉडी के समीप ही कुर्सियाँ एक के ऊपर एक रखी हुई पाई गईं।

साथ ही, 02 पन्ने का हस्तलिखित नोट भी बरामद हुआ है जिसमें ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्हें घटना का कारण बताया गया है, साथ ही ससुराल पक्ष से मकान व खेत का विवाद भी बताया गया है। ससुराल पक्ष और उनसे संबंधित लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं। इस पूरे प्रकरण में मृतक के बड़े भाई द्वारा तहरीर देकर चार लोगों को नामज़द कराया गया है। तत्काल मुक़दमा दर्ज करके 07 तेज़ तर्रार टीमों को लगा दिया गया है। जल्द ही सभी की नियमानुसार गिरफ़्तारी कर ली जाएगी। किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।

प्रयागराज- अपडेट -थाना नवाबगंज (एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत का मामला)

खागल पुर गाँव में किराए के मकान में रहने वाले मृतक राहुल तिवारी का शव उसी मकान के आँगन में साड़ी के फन्दे से लटका हुआ पाया गया था। उल्लेखनीय है कि घटनास्थल के आसपास आम चर्चा थी कि मृतक राहुल तिवारी ने पहले अपनी पत्नी एवं 03 बेटियों की धारदार हथियार से वार करके हत्या की तदुपरांत स्वयं भी मौत को गले लगा लिया। वर्तमान में, मृतक राहुल तिवारी की डेड बॉडी की डॉक्टरों के पैनल द्वारा की हुई पोस्ट मॉर्टेम रिपोर्ट आ गई है। मृत्यु का कारण “ASPHYXIA DUE TO ANTEMORTEM HANGING”, साथ ही, शरीर पर लिगेचर मार्क के सिवाय अन्य कोई चोट नहीं पाई गई। यही नहीं, हायड अस्थि (HYOID BONE) ‘जस की तस’ यानि INTACT पाई गई है।

इस प्रकार, घटनास्थल की परिस्थितियों, दो पन्नों के हस्त लेख (सुसाइड नोट) एवं पोस्ट मॉर्टेम रिपोर्ट के मुताबिक़ मृतक राहुल तिवारी द्वारा साड़ी के फंदे का इस्तेमाल करके आत्म हत्या की गई है, इसकी पुष्टि होती है।

यह भी अवगत कराना है कि प्रकरण में मृतक राहुल तिवारी के बड़े भाई मुन्ना तिवारी की तहरीर पर तत्काल ही 4 संदिग्धों के ख़िलाफ़ दफ़ा 302, 34 IPC के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया था।

तेज़ तर्रार 07 टीमें लगाई गईं थीं, जिन्होंने कठिन परिश्रम करते हुए रिकॉर्ड 10 घण्टे के भीतर सभी 04 नामज़द अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है, विस्तृत पूछताछ जारी है।
सुसाइड नोट में उल्लिखित तथ्यों तथा अन्य साक्ष्यों का विश्लेषण जारी है। आगामी प्रगति से अवगत कराया जाएगा।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति