Thursday, March 28, 2024
spot_img

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में हुआ स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ

56 / 100

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में हुआ स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में हुआ स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ
स्वास्थ्य मेले में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से जन सामान्य को किया जा रहा लाभान्वित-जिलाध्यक्ष

JOIN

आयोजित स्वास्थ्य मेलें में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य मेलों का उठाएं लाभ-सी.एम.ओ.

संत कबीर नगर । आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद परिसर में आयोजित किया गया। उक्त मेले में मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्साधिकारी इन्द्रविजय विश्वकर्मा द्वारा फीता काटकर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर मेले का सुभारम्भ किया गया।


मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बालाल श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस मेले के माध्यम से आम जनमानस को आसानी से मिल रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र/प्रदेश सरकार की मंशा है कि आम जनमानस को स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, खेल, शिक्षा, सूचना, महिला एवं बाल विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, ग्रामीण एवं नगर विकास विभाग, आयुष विभाग, होम्योपैथिक आदि विभागों द्वारा मेले मे स्टाल लगाकर जानकारी एवं लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2017 के पहले की सरकारों द्वारा इस प्रकार की कल्याणकारी योजना नहीं चलाई जा रही थीं।
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के नेतृत्व में जनपद संत कबीर नगर के समस्त ब्लॉकों में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों में 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टाल लगाकर मातृ शिशु स्वास्थ्य परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधी सेवाएं प्रदान की जा रही है तथा नेत्र बधिरता एवं ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 इन्द्रविजय विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि इस मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागों के सहयोग से एक वृहद मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल लगभग 610 लाभार्थी लाभान्वित हुये हैं। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा है कि इस मेले के आयोजन से मेले मे आये हुये लाभार्थियों को उनके अधिकार एवं योजनाओं के विषय में जानकारी मिल रही है और मेले मे आये हुये लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अन्य सहयोगी विभाग डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, तथा आयुष्मान भारत के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों मे संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपरख रूप से जानकारी आम नागरिकों को दी जा रही है, ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। मुख्य चिकित्साधिकारी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है, इसीलिए समस्त विभागीय अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए अपने-अपने विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अपने स्टॉल लगाकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाई जाए।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मोहन झा, जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 एस.डी. ओझा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 एस रहमान, अधीक्षक डा0 आर.एस. यादव, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग जे.पी. तिवारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी.आर. शुक्ला, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक अभय त्रिपाठी, बी.सी.पी.एम. महेन्द्र त्रिपाठी, चीफ फर्माशिस्ट एस.सी. पाण्डेय व सत्यव्रत सहित समस्त चिकित्साधिकारी, सपोर्टिंग स्टाफ, ए.एन.एम., सी.एच.ओ., संगिनी व आशा बहू एवं लाभार्थी आदि मौजूद रहे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति