Advertisements




सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा परिसर में स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन
मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें दवाएं वितरित की गई। इसके साथ ही सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किये गए मेले में महिला रोग विशेषज्ञ, डेंटल, नेत्र विशेषज्ञ, फिजिशियन के साथ ही आयुष, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया गया। मेले में विभिन्न जांचों के साथ ही कोविड कि जांच, वैक्सीनेशन, आयुष्मान व गोल्डन कार्ड, शिक्षा विभाग के काउंटर भी लगाए गए। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण संबंधी स्टाल लगाकर लोगों को पोषण संबंधी जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि शासन द्वारा जनता के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहने पाए। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने संचारी रोग की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान और दस्तक अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त लोगों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा के अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में कुल 891 मरी जाए जिनमें से 131 मरीजों की जांच कराई गई मेले में आए सभी मरीजों का उपचार करते हुए आवश्यक दवाइयां भी दी गई हैं।
https://www.ayodhyalive.com/health-fair-orga…-khandasa-campus/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
