हामिद जाफर को पुन: अयोध्या महानगर महासचिव मनोनीत किया गया
अयोध्या । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हामिद जाफर मीसम को पुनः अयोध्या महानगर महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की ओर से जारी पत्र के अनुसार श्री मीसम को महानगर महासचिव नामित किया गया है।
उन्हें पुनः महानगर महासचिव बनाएं जाने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव श्री चंद यादव महासचिव बख्तियार खान महानगर प्रवक्ता राकेश यादव चौधरी बलराम यादव, जगन्नाथ यादव शाहबाज लकी आदि नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।