मिल्कीपुर । कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर भूगांव एक बाग में भारी मात्रा में राष्ट्रीय पक्षी मोरों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो गया है पोस्टमार्टम के डॉक्टर ने मोरो की मौत का कारण निमोनिया बीमारी के चलते होना बताया है। बताते चलें कि कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत भग्गू जलालपुर गांव निवासी राजनाथ मिश्रा एवं दिनेश कनौजिया के बाग में शौच के लिए निकले ग्रामीणों में बीते शनिवार की सुबह 9 मृत मोरों को देखा। देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए थे। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के मौत की जानकारी कुमारगंज वन रेंज के जिम्मेदार अधिकारियों को दी थी। सूचना मिलने के बाद हैरिंग्टनगंज उत्तरी बीट प्रभारी फॉरेस्ट गार्ड सुनील दुबे ने मौके से मिले चार मृत मोरों को कब्जे में लेकर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हैरिंग्टनगंज पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक शुक्ला ने बताया कि लगातार हुई बारिश में मोर भी गए थे ठंड भी काफी पड़ रही थी जिसके चलते उन्हें निमोनिया बीमारी हो गई थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी।
निमोनिया बीमारी के चलते भग्गू जलालपुर गांव में मृत पाए गए आधा दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर
For You