केैंसर के शुरूआती लक्षण को पहचान कर नियंत्रण पाया जा सकता हैः डाॅ0 आवेश
अवध विश्वविद्यालय में वल्र्ड कैंसर डे पर आयोजित हुुआ वेबिनार
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में शुक्रवार को वल्र्ड कैंसर डे पर वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजूकेशन रिसर्च, रायबरेली के डाॅ0 आवेश कुमार यादव ने कहा कि आमजन में कैंसर को लेकर काफी भय है। इसके लक्षणों की जानकारी देकर काफी हद तक डर को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक से परामर्श कर कैंसर की बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण कर सकते है। डाॅ0 आवेश ने बताया कि कैंसर के लक्षण शुरूआती दौर में दिखते नही है लेकिन धीरे-धीरे शरीर को गंभीर बिमारियों में जकड़ लेता है। इस वजह से इसका उपचार भी जटिल हो जाता है। यदि सही समय पर चिकित्सक की सलाह पर उपचार किया जाए सौ फीसदी बीमारी को ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कैसर जैसी गंभीर बीमारी से जागरूक करते हुए कैंसर रिसर्च, न्यूरो डिसआर्डर एवं उनसे बचाव करने वाली नैनोटेक्नोलॉजी के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अविवि के कुुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए अपनी दिनचर्या को नियमित करना होगा। संयमित खान-पान एवं नियमित व्यायाम से बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। कुलपति ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य कैंसर के खतरों के बारे में जानकारी देकर खतरों को कम किया जा सके। कैंसर के रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार अपनाते हुए उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। इससे मरीज के स्वास्थ्य में काफी सुधार होगा। कुुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि आज के दिन पूरा विश्व कैंसर दिवस मना रहा है। इस बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी को जागरूक होना होगा। कुुछ बातों को ध्यान में रखकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में फार्मेसी संस्थान के निदेशक डॉ0 शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देय लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी से सवाधान किया जा सके। इसके लक्षण यदि दिखाई देते है। तो तुरन्त चिकित्सक से समय रहते इलाज शुरू करा देना जरूरी है। ऐसा करने से बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 अनिल कुमार, सह समन्वयक डॉ0 सिन्धु सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संयोजन अंकुर श्रीवास्तव, दीप्ति द्विवेदी, आरती तिवारी एवं लोकेन्द्र राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 एस०पी० सिंह ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अजय कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान संकायाध्यक्ष एवं वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।