दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
नवाबगंज। स्थानीय पुलिस ने एक विवाहिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरूद्ध दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मिली जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के परशुराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंद नगर चौरी गाँव की रहने वाली विवाहिता प्रीती साहू ने नवाबगंज थाने में दी गई तहरीर आरोप लगाया था कि बीते वर्ष 2021 में उसकी शादी बलराम साहू पुत्र जयपाल साहू निवासी ग्राम पंचायत बैजलपुर थाना नवाबगंज के साथ हुई थी। शुरूआत में सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अब उसका पति,देवर अर्जुन साहू और ओम साहू पुत्र अज्ञात उसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दहेज के लिए मारते पीटते रहते हैं एवं जान से मारने की धमकी भी देते हैं। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।