Advertisements




किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान को प्राथमिकता दें चीनी मिल मोतीनगर-मण्डलायुक्त
मोतीनगर चीनी मिल प्रबंधन को बकाया गन्ना मूल्य एवं विकास अंशदान के भुगतान का निर्देश
अयोध्या। मंडलायुक्त ने मोतीनगर चीनी मिल प्रबंधन को पेराई सत्र 2021-22 के बकाया गन्ना मूल्य एवं विकास अंशदान के भुगतान का निर्देश दिया है। यह निर्देश मंगलवार को भुगतान समीक्षा के बाद दिया है।
बकाया गणना मूल्य भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर गन्ना विकास विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। बकाया भुगतान को लेकर मण्डलायुक्त ने अपने कार्यालय में चीनी मिल मोतीनगर के अध्यासी, महाप्रबन्धक (गन्ना) एवं उप गन्ना आयुक्त के साथ समीक्षा की।
बैठक में मोतीनगर चीनी मिल प्रबंधन ने बताया कि अब तक पेराई सत्र 2021-22 में 66239 गन्ना कृषकों कुल देय गन्ना मूल्य 410.82 करोड़ के सापेक्ष 61625 कृषकों को 301.39 करोड़ अर्थात 73.36 प्रतिशत का भुगतान कराया जा चुका है तथा अवशेष भुगतान तत्काल कराये जाने की कार्ययोजना तैयार करा ली गई है।
जल्द ही अवशेष समस्त गन्ना मूल्य और गन्ना विकास विभाग को देय विकास अंशदान का जल्द भुगतान कर दिया जायेगा। हलांकि उप गन्ना आयुक्त स्तर से उपलब्ध कराई गई सूचना का अवलोकन करने पर मंडलायुक्त ने पाया कि चीनी मिल मोतीनगर ने लगभग 13.36 लाख कुन्टल चीनी का उत्पादन किया और 30 अप्रैल को 11.67 लाख कुन्टल चीनी अवशेष दिखाया है।
मिल ने उत्पादित चीनी के सापेक्ष 190 करोड़ रूपये सीसीएल ही स्वीकृत कराया है। इससे स्पष्ट हो रहा कि चीनी मिल ने बकाया गणना मूल्य का भुगतान न कर सी.सी.एल. पर ब्याज देने से बच रही है और उन्होंने चीनी मिल को आड़े हाथ लेते हुए ,प्रस्तुत कार्ययोजना को सिरे से खारिज कर तत्काल भुगतान कराये जाने का निर्देश दिया है।
https://www.ayodhyalive.com/किसानों-को-गन्ना-मूल्य-भु/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrhybrid
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements