गन्ना पर्ची को लेकर आक्रोशित भाकियू नेताओ ने किया धरना प्रदर्शन
नायब तहसीलदार व मिल के अधिकारियों से वार्ता के बाद धरना हुआ समाप्त
मिल दो दिनों के अंदर दो-दो पर्चियां किसानों की करेगी जारी
रुधौली(अयोध्या) । रौजागांव चीनी मिल पेराई सत्र में बंद होने के कगार पर है लेकिन मिल के आसपास के किसानों का गन्ना अभी भी खेतो में खड़ा है।गन्ना पर्ची जारी न होने से आक्रोशित किसान नेताओ ने रौजागांव चीनी मिल पर कड़कड़ाती धूप में गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पटरंगा थाना प्रभारी ओम प्रकाश व हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और धरना प्रदर्शन बंद करने की अपील किया लेकिन आक्रोशित किसानों ने एक न सुनी।
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बलरामपुर चीनी मिल इकाई की यूनिट रौजागाँव मिल गेट के सामने भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष राम गनेश मौर्या व तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय ने अपने सैकड़ो सदस्य के साथ पहुंचकर सरकार व मिल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।आरोप है की मिल बाहरी क्षेत्र का गन्ना खरीद रही है जब कि अभी क्षेत्र के ही सैकड़ो किसानो का गन्ना खेत पर खड़ा हुआ है और मिल 15 अप्रैल से बंद होने वाली है।किसानो की समस्या का कोई निदान बताने को तैयार नहीं है।जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे ने बताया की जब तक मिल के अधिकारी आकर समस्या का समाधान नहीं बतायेगा तब तक हम लोग मिल गेट पर बैठे रहेंगे।उन्होंने कहा कि पूर्व मे भी वार्ता हुई थी इन्डेन्ट बढ़ाने के लिए परन्तु इन लोगो ने कोई ध्यान नहीं दिया।
इस संबंध ने नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों की गन्ना पर्चियों की समस्या को लेकर किसान धरना दे रहे थे जिसमें मिल के अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक हुई जिसमें मिल प्रशासन दो दिन के अंदर सभी किसानों को दो-दो पर्ची जारी करेगी व अन्य समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।इस बात पर किसान नेताओं ने धरना समाप्त किया।
धरना में जिलाध्यक्ष राम गनेश मौर्या,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पाण्डेय,जिला सचिव भोला सिंह टाइगर,रुदौली तहसील अध्यक्ष रवि संकर पाण्डेय,मवई ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव,जिला कार्य कारणी रमाकांत मिश्रा,राज कुमारी यादव,मालती यादव,सुनीता,फूल मती,जमुना देवी आदि सहित सैकड़ो सदस्य मौजूद थे।