जन समस्याओं को लेकर भावी पार्षद प्रत्याशी ने की मेयर से मुलाकात
अयोध्या । नगर निगम अयोध्या मे जन समान्य की जन समस्याओं को देखते हुए भावी पार्षद प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव द्वारा मेयर गिरीश पति त्रिपाठी से मुलाकात कर विभिन्न जन समस्याओं से श्री त्रिपाठी को रूबरू कराया गया। नगर निगम में व्याप्त जन समस्याओं में जल भराव , सड़कों की खुदाई और मरम्मत , पानी और साफ सफाई के लिए मुलाकात करने बाले प्रतिनिधिमंडल मे विवेकानंद पुरम कॉलोनी देवकाली निकट साकेत पुरी के निवासी डॉक्टर बीपी दुबे , बाबूलाल , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष / प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी, भावी प्रत्याशी पार्षद मनोज श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार श्री महेंद्र कुमार उपाध्याय विवेक सिंह , श्री ओम प्रकाश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे । भावी प्रत्याशी पार्षद मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मैं अपने वार्ड की जनता के लिए जो भी उनकी जन समस्याएं रहेंगी उसके लिए मेयर, जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त से मिलकर उनके समक्ष उठाता रहता हूँ।