पडरौना शहर में डा.लाल पैथ लैब सेंटर पर निशुल्क जांच शिविर का किया गया आयोजन
पडरौना। रविवार को पडरौना शहर में स्थित डा.लाल पैथ लैब के सेंटर पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों मरीजों की डायबिटीज,कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबीन की जांच फ्री में की गई।साथ ही थायराइड, लिपिड प्रोफाइल,विटामिन डी सहित अन्य जांच में भारी छूट का लाभ दिया गया।
पडरौना नगर के नोनिया पट्टी रोड स्थित डा.लाल पैथ लैब के सेंटर पर शुगर,कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबीन की निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें दर्जनों मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।
निशुल्क जांच शिविर में अन्य जांचों जैसे थायराइड, विटामिन डी,लिपिड प्रोफाइल,HBA1C/शुगर जांच के तीन माह का एवरेज की जांच में भारी छूट का लाभ लोगों ने उठाया।
शिविर में पारस चौहान,नरेंद्र पाण्डेय,अनीता पटेल,विरेंद्र पटेल, मार्कण्डेय पाण्डेय,रवि श्रीवास्तव,गौरव मिश्रा,जगदम्बा अग्रवाल,अनुपमा देवी,सुनील पाल,स्नेहलता,प्रशांत पाण्डेय,ऋषि चौबे,मनोज पांडेय,पवन गुप्ता,समीर आदि लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
अयोध्यालाइव : योगी सरकार बसें यात्रियों को अब धार्मिकता का कराएंगी अहसास https://t.co/Xqz3ppdRRH
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) December 13, 2022