Thursday, March 28, 2024
spot_img

कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिये महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि से शुरू होगा पखवारा 

समीक्षा में सीडीओ ने कुष्ठ उन्मूलन और टीकाकरण अभियान की सफलता के लिये दी टिप्स  

JOIN

अयोध्या। कुष्ठ रोग उन्मूलन और कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी का सहयोग हासिल करते हुये अभियान को सफल बनाने की हिदायत दी है। महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि से शुरू होने वाले कुष्ठ रोग उन्मूलन पखवाड़ा को गाँव से शहर तक आयोजित करने का निर्देश दिया है।  सोमवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने कलेक्ट्रट सभागार में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान और कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ उन्मूलन के लिये शासन की ओर से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन से कुष्ठ उन्मूलन अभियान पखवाड़ा शुरू किया जायेगा जो 13 फरवरी तक चलाया जायेगा। कुष्ठ रोगियों की पहचान करते हुये उसका इलाज करना तथा कुष्ठ को पूर्ण रूप से समाप्त करने के उद्देश्य से चलाया जाने वाला यह अभियान सभी विकासखण्डों, सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जायेगा। । उन्होंने हिदायत दी कि अभियान की सफलता हेतु सबसे पहले कुष्ठ रोगियों के चिन्हीकरण या पता लगाने पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त पंचायत राज, बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा आदि विभाग के ग्रामीण स्तरीय कर्मचारियों विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग, आशा बहुएं एवं अन्य ग्रामीण स्तरीय कार्यकर्ता का सहयोग लिया जाय। समीक्षा बैठक में जिला कुष्ठ रोग अधिकारीने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये बताया कि जनपद स्तर से ग्राम स्तर तक इस अभियान को चलाया जायेगा तथा इसमें स्वयंसेवी संगठनों, पैरा मेडिकल स्टाफ, एएनएम आदि के अलावा नगरीय क्षेत्र में एनजीओ, रोटरी क्लब आदि का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और  विकासखण्ड स्तर पर अधीक्षक स्तर/प्रभारी चिकित्साधिकारी की ओर से निगरानी किया जायेगा तथा आवश्यक गतिरोधों को दूर किया जायेगा।सभी को इसकी रिपोर्टिंग सिस्टम/सूचना को नियमित रूप से संकलित कर आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को पखवाड़े का लगभग 11 बजे जिलाधिकारी द्वारा लगभग शुभारम्भ किया जायेगा तथा ऐसा ही कार्यक्रम ग्रामीण स्तरों पर भी किया जायेगा। कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के जो भी सेसन चलाये जा रहे है उसकी शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित किया जाय तथा प्रथम डोज को 100 प्रतिशत तथा द्वितीय डोज को लगभग 80 प्रतिशत के आसपास करने की कार्यवाही किया जाय। निर्वाचन के कार्यो में जिन कार्मिकों को डियुटी लगायी जा रही है तथा विभाग द्वारा जो सूचना भेजी गयी है उसमें शत प्रतिशत द्वितीय डोज बैक्सीनेशन का पूरा किया जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अजय राजा ने बताया कि जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोगियों के बेहतर इलाज एवं उनके सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश के साथ कुष्ठ उन्मूलन अभियान सम्बंधी घोषणा की जानकारी दी गयी है । सभी को संकल्प लेना है कि हम सभी अयोध्या जनपद के लोग और जिला प्रशासन इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह घोषणा करते है कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नही करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामुदायिक रूप से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अजय राजा, जिला अस्पतालों के अधीक्षक गण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी एवं जिला स्तरीय, समाज कल्याण, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति