सपा कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने किया रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन
अयोध्या । समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे व महानगर / अयोध्या विधानसभा के तत्वावधान में सभी का स्वागत करते हुए रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया इस मौके पर उन्होंने कहां रमजान माह पवित्र माह जिसमें रोजेदार सहनशीलता का परिचय देते हैं जिससे मानवता की सीख मिलती है ।
उन्होंने कहा रमजान माह में रोजेदारों का मन और मस्तिष्क पवित्र रहता है इस मौके पर आए हुए सभी रोजेदारों मुस्लिम धर्मगुरुओं शहर के संभ्रांत नागरिक और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने देश और प्रदेश में भाईचारा और अमन चैन की दुआ मांगी इस मौके पर नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के लोग शिरकत करते हैं इससे सभी धर्मों में आपसी सौहार्द बनता है महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम व उपाध्यक्ष श्री चंद यादव ने आए हुए सभी रोजेदारों और मुस्लिम धर्म गुरुओं का खैर मकदम और स्वागत किया ।
महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया रोजा इफ्तार मे शामिल होने वालों को मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिवपूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद,जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, जिला महासचिव बख्तियार खान मोहम्मद हलीम पप्पू, जाकिर हुसैन पाशा , वसी हैदर गुड्डू, मोहम्मद सुहैल, मंसूर प्रधान, पंकज पांडे शाहबाज लकी, पार्षद फरीद कुरेशी, रिजवान हसनैन, नौशाद राईन, मोहम्मद सादिक बाबू, राम भवन यादव, राम अजोर यादव राम प्रताप यादव,, अरावनी पासवान,विशाल पाल, संजीव सिंह, अंशु सिंह,आसिफ चांद, असलम पठान, राशिद सलीम घोसी आकिब खान अजय विश्वकर्मा अखिलेश यादव संटी तिवारी उमेश यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।