Wednesday, March 29, 2023

पूर्व भाजपा विधायक आचार्य रामदेव ने साधु संतो को प्रसाद ग्रहण कराकर किया सम्मानित

पूर्व भाजपा विधायक आचार्य रामदेव ने साधु संतो को प्रसाद ग्रहण कराकर किया सम्मानित

विद्यालय प्रबंधक अभय वैश्य ने सपरिवार साधु संतो का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

रुदौली (अयोध्या) । चंद्रदेव विद्या मंदिर शेखाना भैरव धाम में पूर्व भाजपा विधायक रामदेव आचार्य ने क्षेत्र प्रमुख संतो को भोजन, प्रसाद ग्रहण करा कर उनको सम्मानित भी किया । इस अवसर पर विद्यालय समिति के पदाधिकारी तथा नगर के पत्रकार गण उपस्थित थे ।
पूर्व भाजपा विधायक आचार्य रामदेव वैश्य ने बताया कि ईश्वर की असीम कृपा से वह प्रतिवर्ष अपने विद्यालय में साधु संतों को प्रसाद ग्रहण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । उन्होंने सभी साधु-संतों को प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कमल चंद गुप्ता ने स्थानीय पत्रकारों सतींद्र प्रकाश शास्त्री, जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, राजेश कुमार मिश्रा ,गंगा प्रसाद द्विवेदी, रवि कुमार वैश्य विश्व नाथ तिवारी व व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजेश वैश्य को भारत माता का चित्र प्रदान कर अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर श्री चंद्र देव आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष डॉक्टर ए बी सिंह को पूर्व विधायक श्री आचार्य ने अंग वस्त्र प्रदान किया।प्रमुख उपस्थित लोगो में जगजीवन प्रसाद निषाद, अशोक कुमार गुप्ता जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता एवं विद्यालय प्रबंधक अभय वैश्य एडवोकेट नामित सभासद एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विश्वनाथ तिवारी ,अधिवक्ता बलदेव प्रसाद शर्मा , अजय कौशल व संतोष कुमार कसौधन कमल कमल चंद गुप्ता डॉ आनंदवैश्य, व पौरुष वैश्य सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे प्रमुख उपस्थित संतों में राम मूरत दास रौजागांव, राम किसन दास अहिरन पुरवा, झंडी बाबा खरगी का पुरवा, घिसियावन दास वासुपुर, गंगादास मठौली, केशव राम यादव टीकर रामधन महाराज भक्त नगर, बेचू लाल दास पुराएं, खाकी दास जी सरैठा, श्री श्री बाबादीन दास नरौली सहित अनेक संत साधु संत उपस्थित रहे सभी संतो ने पूर्व विधायक रामदेव आचार्य के दीर्घायु की कामना करते हुए उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनके स्वास्थ्य संवर्धन की कामना की।

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार
%d bloggers like this: