दीपोत्सव की भव्यता के लिए राम की पैड़ी पर छात्रों द्वारा प्रभु श्रीराम के जीवन वृत्त पर कलाकृति बनाई जायेगी
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में शनिवार को ललित कला (फाइन आर्ट्स) विभाग द्वारा छठे दिव्य दीपोत्सव 2022 की आकर्षक तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय शिक्षकों के निर्देशन में छात्र-छात्राएं प्रभु श्रीराम के जीवन वृत्त पर आधारित टेन्ट प्रवास से लेकर विश्व प्रसिद्ध भव्य मंदिर में अवस्थापन तक की कलाकृति से प्रशिक्षित किए गए।
ललित कला विभाग की डाॅ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि राम की पैड़ी घाट संख्या 10 पर विभाग के लगभग 145 प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 5 हजार वर्गफीट के क्षेत्रफल में भव्य चित्रण का कार्य किया जाएगा। इसमें 18 हजार प्रज्जवलित दीपों के साथ 3-डी प्रभाव की मनमोहन आकर्षक आकृति का निर्माण होगा।
प्रभु श्रीराम कथा आधारित रमणीक चित्रण की आयोजन सचिव फाइन आर्टस विभाग की श्रीमती सरिता सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को 50×40 वर्गफीट आकार की कलाकृति आउटलाइन से अवगत कराते हुये स्केचिंग के कार्य के लिये प्रशिक्षित किया। चित्रण निर्माण के प्रत्येक चरण पर 5-5 छात्र-छात्राओं की टीम द्वारा कलात्मक कृति का निर्माण किया जायेगा।
फाइन आर्ट्स विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि छठे दिव्य दीपोत्सव को और रमणीक एवं मनमोहक बनाने के लिये छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग एक कुन्तल फूल की पंखुड़ियों से रामकथा आधारित मनमोहक रंगोली एवं जीवन वृतान्त आधारित मूर्ति निर्माण मुख्य मंच के सामने घाट संख्या 10 पर किया जायेगा।
निश्चित ही यह आकृति लोगों के मन में कौतूहल पैदा करेगी। यह चित्रण कार्य कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह, नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह, उपनोडल अधिकारी डाॅ0 संग्राम सिंह, कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी पूणेन्द्र शुक्ला के प्रोत्साहन से किया जा रहा है। विभागीय सहयोगी प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 मृदुला मिश्रा, डाॅ0 प्रिया कुमारी डाॅ0 अलका श्रीवास्तव, डाॅ0 शर्मिष्ठा घोष, श्रीमती कविता पाठक, आशीष प्रजापति द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है।