खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अभियान चलाकर भरे कई दुकानों से नमूने
गोंडा। आगामी होली त्योहार को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा आज नगर पालिका क्षेत्र और आसपास के बाजारों का सघन निरीक्षण किया गया।
सुबह से खोया मंडी तथा आने जाने वाले संदिग्ध खाद्य पदार्थ ले जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई। खोया व्यापारियों को सही शुद्ध खोया बेचने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। एक खोया विक्रेता का खोया संदेहास्पद पाए जाने पर खोए का नमूना भरा गया। टीम द्वारा महाराजगंज, चौक, पीपल चौराहा,गुद्दूमल चौराहे तथा बालपुर के प्रमुख खाद्य विक्रेताओं की चेकिंग में पांच स्थानों से 5400 रुपए की लगभग 92 किलोग्राम कचरी विनष्ट कराई गई।
महाराजगंज से संदेहास्पद पापड़ का नमूना, गुद्दुमल चौराहे के बालाजी नमकीन निर्माण एवं बिक्री स्थल से नमकीन का नमूना तथा करनैलगंज के खुशी किराना स्टोर से मेवे का नमूना भरा गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जयप्रकाश, युगल किशोर तथा संतोष कुमार मौजूद रहे।