



विधानसभा चुनाव के सकुशल संपन्न कराने के लिए किया फ्लैग मार्च
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर आलोक सोनी मय फोर्स के तथा सीआईएसएफ फोर्स के साथ थाना परसरामपुर क्षेत्र व सिकंदरपुर, चौरी,कोहराये बस्थानवा बाजार में एरिया डोमिनेशन किया गया तथा जनता से संवाद स्थापित किया गया, जनता ने इस कार्य से विश्वास जताया । के साथ पवन कुमार मिश्रा सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह राम राम सूर्य श्याम जीत यादव साहब कुमार श्याम सुंदर आ दि तमाम फोर्स मौजूद।


ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
