Friday, March 29, 2024
spot_img

आग ने मचाई जमकर तबाही, 12 घरों की गृहस्थी हुई खाक

55 / 100

आग ने मचाई जमकर तबाही, 12 घरों की गृहस्थी हुई खाक

रुदौली(अयोध्या)गर्मी की तपिश बढ़ते ही आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है।मवई थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी मजरे सैदपुर गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग से सात घरों की गृहस्थी जलकर पूरी तरह से तबाह व बर्बाद हो गई।किसी के यहां अनाज का एक दाना तक नही बचा।
प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय के मुताबिक रविवार को अचानक गांव निवासी रजकरन के घर में आग लग गई थोड़ी ही देर में तेज पछुआ हवा चलने से भड़की आग ने राजकरण पुत्र गोपी,रज्जन पुत्र राजकरन,रामराज पुत्र राजकरण,राम संजीवन पुत्र औहरवा,राजनरायन पुत्र रामजियावन,खुशीराम पुत्र महावीर,सुरेश पुत्र रामदेव,पूनम पत्नी खुशीराम,सुखराम पुत्र रामकरण,रंजीत पुत्र गंगाराम,आशादेवी पत्नी रज्जन व रिंकी पत्नी श्यामू के घरों को भी अपनी चपेट में लेे लिया।हल्ला गुहार सुनकर आये ग्रामीणों ने अग्निकांड की पुलिस व अग्निशमन दस्ते को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सैदपुर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव ने अपने सिपाहियों तथा ग्रामीणों के साथ घंटों मशक्कत कर आग पर नियंत्रण पाया।लेकिन इस दौरान उपरोक्त सभी के घरों की सारी गृहस्थी,अनाज,कपड़ा व घर का अन्य सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया।एसडीएम स्वप्निल यादव ने बताया कि दमकल की गाड़ी व हल्का लेखपाल को तत्काल मौके पर भेज दिया गया है।लेखपाल हरिश्चन्द्र सिंह ने बताया की आग से हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी जायेगी।

आग बुझने के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी

करौंदी गांव में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल अग्नि शमन दस्ते को दे दी थी।लेकिन दमकल की गाड़ी आग बुझने के बाद पहुंची।ग्रामीणों का कहना है कि समय से अग्नि शमन दस्ते की टीम मौके पर पहुंच जाती तो कुछ लोगों के घरों आग से तबाह होने बचाया जा सकता है।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति