



सांड के हमले से किसान की मौत
खेत से वापस घर लौट रहा था, सींग से उठाकर पटक दिया
अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत कुमारगंज थाना क्षेत्र के शिवनाथ पुर गांव में अपने खेत से घर वापस लौट रहे हैं 65 वर्षीय वृद्ध कृषक पर सांड़ ने हमला कर दिया। हमले में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नवसृजित नगर पंचायत अंतर्गत शिवनाथपुर गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध देवीदीन अपने खेत से घर वापस लौट रहे थे।

वह गांव की स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि एक बिगड़ैल सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया और कई बार वृद्ध को सींग से उठाकर पटक दिया। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल वृद्ध को इलाज के लिए पिठला स्थित सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।
अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख वृद्ध को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया और मौत हो गई। बताते चलें कि बीते एक सप्ताह पूर्व इसी साड़ ने 45 वर्षीय दु:खी यादव को भी खेत देखने जाते समय हमला कर दिया।
सांड के हमले से दु:खी यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
https://www.ayodhyalive.com/?p=11156&preview=true
https://www.voiceofayodhya.com/2022/04/indias-goal-of-eliminating-malaria-by.html
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
