फर्जी ई-टिकटिंग के गिरोह के सरगना गैंगस्टर शमशेर की एक करोड़ 26 लाख 40 हजार की संपत्ति हुई कुर्क
बस्ती : फर्जी ई-टिकटिंग के गिरोह के सरगना गैंगस्टर शमशेर आलम पुत्र निसार अहमद की अपराध से अर्जित एक करोड़ 26 लाख 40 हजार की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है।
उक्त जानकारी जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि मु०अ०स० 76/20 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के मुख्य आरोपी शमशेर आलम 07 वर्ष पूर्व से रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी एवं अवैध खरीद-फरोख्त में लिप्त रहा है।
इसके विरुद्ध अन्य प्रांतों महाराष्ट्र, राजस्थान एवं कर्नाटक में मुकदमे दर्ज हैं।
