Thursday, April 18, 2024
spot_img

अत्यंत दुःखद : अयोध्या सरयू घाट पर 40 वर्षीय विकलांग व्यक्ति का निर्मम हत्या

अयोध्या । अयोध्या सरयु तट पर एक 40 वर्षीय विकलांग व्यक्ति की ईंट और डंडे से निर्मम पिटाई करके हत्या कर दी गई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घुमंतू प्रवृत्ति के लोग का आपस में किसी बात को लेकर के विवाद हुआ जिसके बाद दो लोगों ने एक विकलांग युवक की निर्मम पिटाई की साथी ले करके उसके सर पर और चेहरे पर कई वार किए जिसके बाद खुले में ही पूरी रात मृतक पढ़ा भी रह गया सुबह जब स्थानीय लोग सरयु स्न्नान और पूजा पाठ के लिए पहुंचे तो लोगों को जानकारी हुई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दरमियान उसकी मौत हो गई स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक श्याम विकलांग था घाट के किनारे भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता था किसी बात को लेकर के किसी से विवाद हुआ और रात लगभग 1:00 बजे 2 लोगों ने मृतक श्याम की निर्मम पिटाई की जिसकी सुबह तक घाट के किनारे ही पड़े रहने के कारण मौत हो गई

JOIN

घटनाक्रम को अपनी आंखों से देखने वाली वृद्ध महिला ने बताया कि रात लगभग 1:00 बजे घनघोर कोहरे की वजह से केवल मारने वालों की आवाज सुनाई दे रही थी जब उन्होंने झांक कर देखा तो दो लोग मृतक श्याम की पिटाई कर रहे थे डर वस प्रत्यक्षदर्शी महिला ने चुपचाप रहना मुनासिब समझा प्रत्यक्षदर्शी महिला का दावा है कि जिस समय मृतक की पिटाई की जा रही थी उसी समय वह कुछ भी बोल नहीं रहा था हालांकि सुबह घाट पर पहुंचे लोगों ने घायल श्याम को देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी और इलाज के दरमियान उसकी मौत हो गई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि कल रात में एक युवक ने जिसका नाम श्याम है उसका कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ और फिर मारपीट हुई जिसमें उसको चोट आयीं बाद में उसकी मृत्यु हो गयी घटना में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है विवेचना कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है

वहीं स्थानीय निवासी राम दास ने कहा कि सुबह सूचना मिली थी एक विकलांग भिखारी की कुछ लोगों के द्वारा आंख निकाल लिया गया है उसकी पिटाई बहुत ही दर्दनाक तरीके से की गई है जो काफी चोटिल था एंबुलेंस के माध्यम से उसको पुलिस अस्पताल लेकर गई अभी जानकारी हुई है कि उसकी मृत्यु हो गई है स्थानीय निवासी राम दास ने कहा कि घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगा है बगल में पीएसी का कैंप है चंद कदम दूरी पर पुलिस चौकी है जिसके बावजूद इतनी बड़ी घटना हो जाती है यह बहुत ही दुखद और दर्दनाक घटना है

स्थानीय संतों का कहना है कि घाटों पर भिक्षाटन करने वाले लोंगो के भेष में अपराधिक तत्वों भी घूम रहे हैं यह भिखारी आए दिन श्रद्धालुओं को भी परेशान करते हैं

हमेशा सुरक्षा को लेकर संवेदनशील कही जाने वाली अयोध्या में इतनी बड़ी दुस्साहसिक घटना से सुबह से ही अफरा-तफरी का माहौल है हालांकि प्रशासन इस बात पर पर्दा डाल रहा था लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रियता के बाद यह मीडिया की सुर्खियों में आया और जिसके बाद लोग जान पाए रात्रि गश्त और पुलिस की व्यवस्था को आईना दिखाती तस्वीर अयोध्या के उस स्थल की है जहां पर हर समय बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती रहती है अयोध्या में प्रवेश के लिए सुरक्षा के मानकों को पूरा करना होता है ।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति