



अयोध्या। विधानसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव तथा आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये आबकारी विभाग को डेली स्टॉक और बिक्री रजिस्टर मेंटेन की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही संवेदनशील मदिरा दुकानों की सूची तैयार कर मॉनिटरिंग को कहा गया है। बुधवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह (अक्टूबर, 2021) दस्तावेज 6-संस्करण 7 के अनुलग्नक-घ13 में भारत निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देशानुसार समय-समय पर विस्तृत अनुदेश जारी किये गये हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मदिरा बिक्री की दैनिक मानीटरिंग,स्टाक रजिस्टर का रख-रखाव सुनिश्चित करना, मदिरा की बिक्री के लिए टोकनों अथवा कूपनों का प्रयोग, मदिरा की संवेदनशील दुकानों की सूची तैयार करना तथा गहन अनुवीक्षण करना एवं निर्वाचन में वितरण के लिए मदिरा के भण्डारण को रोकना आदि अनुदेशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया की चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का का भली-भाँति अध्ययन कर लें और निर्वाचन की प्रक्रिया की समाप्ति तक दिशा-निर्देशों के अनुपालन में निर्धारित प्रपत्रों पर दैनिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन ाकार्यालय के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को प्रतिदिन प्रेषित करना सुनिश्चित करें।हादसे में दूध विक्रेता की मौत
Related
