बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का शुरू हुआ मूल्यांकन, पदाधिकारियों ने लिया जायजा
अयोध्या। माध्यमिक शिक्षा परिषद की है स्कुल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार को जनपद में भी शुरू हो गया। पहले दिन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने केंद्रों का जायजा लिया है।
प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे, जिला मंत्री आलोक तिवारी, मंडल अध्यक्ष राम अनुज तिवारी, जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी वे शनिवार को जिले के पांचों मूल्यांकन केंद्र जीआईसी, जीजीआईसी, मनोहर लाल इंटर कॉलेज, फोब्र्स इंटर कॉलेज तथा राजकरण इंटर कॉलेज का दौरा कर शिक्षकों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके निदान के लिए मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रक से वार्ता कर समस्याओं का निदान कराया। इस दौरान शिक्षकों ने बैठने,पेयजल तथा कमरों में अपर्याप्त प्रकाश की शिकायत की। राजकरण इंटर कॉलेज में वाहनों के पार्किंग को लेकर उप केंद्राध्यक्ष से वार्ता कर वाहनों को विद्यालय कैंपस में खड़ा करने का आदेश कराया। शिक्षकों ने राजकरण इंटर कॉलेज में बैठक भी की। बैठक में शिक्षक नेता सत्य प्रकाश तिवारी डब्बू, सुजीत त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, राकेश तिवारी, विनीत मिश्रा, संदीप ओझा, महानगर अध्यक्ष अनूप पांडे, पंकज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
मंडल अध्यक्ष राम अनुज तिवारी ने कहा कि विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा होने के बावजूद कुछ शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन केंद्रों पर लगा दी गई है, ऐसे में वह दोनों कार्य कैसे करेंगे। ऐसी दशा में जिला विद्यालय निरीक्षक कोई स्पष्ट आदेश करें कि शिक्षक कहां रहेगा। शिक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाही संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा और आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।