डिजिटल पेमेंट को करें प्रोत्साहित, जनसुविधा बढ़ाये-शर्मा -मंडल के प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा
अयोध्या। मंडल के प्रभारी और प्रदेश के आवास विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता से सही तरीके से पेश आएं तथा समय से सही बिल उपलब्ध कराया जाय और विभिन्न एजेंसी के माद्यम से पेमेंट की सुविधा को प्रोत्साहित के साथ प्रचारित किया जाए।
उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदला जाए तथा बार-बार ट्रांसफार्मर के जलने को लेकर तकनीकी पड़ताल की जाय और बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य किया जाए।शनिवार को वह सर्किट हॉउस में विबाहगिय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं आमजन से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारित कराया जाए तथा अयोध्या को अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो।
अगले माह फिर बैठक की जाएगी यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर विकास विभाग की समीक्षा में चौराहों और पार्कों का सुंदरीकरण व अनुरक्षण, ग्रीन स्पेस डेवलपमेन्ट व सघन वृक्षारोपण, सीएसआर फंड व नगर के इच्छुक व्यक्ति से चौराहों,कुंड व पार्कों आदि के सुंदरीकरण में सहयोग लेने, जलभराव से निजात के लिये नाला-नाली की गहरी सफाई करवाने, नियमित सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और उच्च अधिकारियों के नियमित निरीक्षण तथा निगम के कार्यों में गुणवत्ता एवं जन सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा एम देवराज, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,अयोध्या मंडल के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, अधिकारी एवं कर्मचारी, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह व शशि भूषण राय, सहायक नगर आयुक्त हरीश चंद्र सिंह, सहायक नगर आयुक्त कुमारी अंकिता शुक्ला, मुख्य अभियंता निर्माण मनीष अवस्थी, महाप्रबंधक जलकल महेश चंद्र आजाद, परियोजना अधिकारी डूडा यामिनी रंजन, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमल कुमार एवं अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
https://www.ayodhyalive.com/डिजिटल-पेमेंट-को-करें-प्र/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1