कुशीनगर । भोर में जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र में काजी कट के पास खडडा सहित चार थाने की पुलिस व पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई ,इसमे दो पशु तस्कर पुलिस की गोली से घायल हुए, लगभग 24 गोवंश मुक्त कराए गये।
कुशीनगर जनपद के खडडा थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक ट्रक से गोवंशो को विहार ले जाया जाएगा, शर्मा ने उच्चाधिकारियो को अवगतव कराते हुए आसपास के थाने को अलर्ट कर टोह में लगे थे ,अचानक पता चला कि पटहेरवा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने वाले है ,इसके बाद ,पडरौना कोतवाली ,पटहेरवा ,व जटहां पुलिस ने घेराबंदी कर दिया ,इस बीच एक ट्रक को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो चालक ट्रक किनारे खड़ा कर पुलिस टीम पर फायर करने लगे।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया ।
इस गोली बारी में दो लोगो के पैर में गोली लगी दोनों घायल होकर गिर पड़े ,दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया ,इनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए ।ट्रक मे लदे दो दर्जन गोवंशो को मुक्त करा लिया गया ।घायल तस्करो की पहचान सिद्धु कुरैशी व आदिल निवासी मोहल्ला कुरैशियान एक मिनार मस्जिद बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक सिद्धु कुरैशी पर पहले भी गौ तस्करी का मुकदमा दर्ज है।घायल तस्करो का इलाज कराया जा रहा है ,पुलिस वैधानिक कार्यवाई में जुटी हुई है।इस कार्यवाई में खडडा के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा,कोतवाली पडरौना के निरीक्षक राज प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अनिल उपाध्याय, थानाध्यक्ष जटहां राजकुमार बरवार व इनकी पुलिस टीम शामिल थी।