Advertisements




हार्ड अटैक आने से रोजगार सेवक की मौत
रुदौली। विकासखंड अंतर्गत गौरिया मऊ गांव में शनिवार को सुबह हार्ड अटैक आने से रोजगार सेवक पवन यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।रोजगार सेवक की मौत की सूचना मिलते ही ब्लॉक कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी पंचायत सचिव, खंड विकास अधिकारी सहित जनपद के कई आलाधिकारी दरवाजे पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि गौरिया मऊ निवासी पवन यादव एक सरल स्वभाव के रोजगार सेवक थे। शनिवार को सुबह करीब 8 बजे अचानक पेट में दर्द शुरू हुई आनन-फानन में परिजनों ने सीएचसी रुदौली ले गए जहां पहुंचने से पहले ही पवन यादव दम तोड़ चुके वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार्य के प्रति निष्ठा और सम्मान देने वाले रोजगार सेवकों में एक अलग पहचान थी सुबह कार्यालय खुलते ही मौत का समाचार सुन सब लोगों का दिल दहल गया। अलग-अलग गांव में तैनात रोजगार सेवक, पंचायत सचिव,अनिल यादव,महेंद्र कुमार सिंह,राजीव गौतम,भगवान दीन,नुशरत फातिमा, प्रिया पांडे,कविता,अंजली उमेश कुमार, अंकुर यादव व खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता व डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी सहित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर परिवारों को सांत्वना देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में शोक संवेदना का आयोजन किया गया आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
