प्रताड़ना से आजीज प्रधानाचार्य ने शिक्षक संघ शर्मा गुट से इस्तीफा दिया
टिनिच । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के कर्मचारी विरोधी क्रियाकलाप से नाराज होकर जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मसिंहवा के प्रधानाचार्य संतोष सिंह ने शिक्षक संघ शर्मा गुट की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि संगठन गुंडागर्दी पर आमादा हो गया है।
वह शिक्षक हितों की रक्षा करने के बजाय प्रताड़ित करने पर आमादा है। ऐसे में संगठन में रह पाना संभव नहीं हो पा रहा है। प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कहा है कि वे 1991 से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य हैं, किंतु संत कबीर नगर जनपद के शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष उनकी सेवाओं को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि 16 जुलाई को प्रस्तावित धरने में भी प्रतिभाग नहीं करूंगा। मुझे जीवन से असुरक्षा महसूस हो रही है। कुछ लोग मेरी सेवाएं और मेरे निजी जीवन को प्रभावित करने की चेष्टा कर रहे हैं, जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
पत्र की प्रति जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल, थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा को भी प्रेषित की गई