दुर्घटना के बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा है दुर्घनाग्रस्त टैंकर
रुदौली(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर डम्फर व टैंकर जोरदार हुई टक्कर में टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत रही उसके चालक और खलासी को मामूली चोटें आई है।यह घटना रुदौली कोतवाली की है।
भेलसर चौकी क्षेत्र के भेलसर गांव के पास शुक्रवार की भोर में अयोध्या की ओर से लखनऊ की जा रहा टैंकर संख्या यूपी 85 एटी 8479 जैसे ही भेलसर गांव के पास पहुंचा तभी एक डम्फर से टक्कर हो गई जिसमें टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टक्कर के बाद डम्फर लेकर चालक फ़रार हो गया।टक्कर मे चालक व खलासी को मामूली चोटें आई दोनो सुरक्षित हैं। टैंकर चालक देववीर सिंह ने बताया कि देवरिया से माल खाली करके टैंकर लेकर मथुरा जा रहा था।
रात लगभग तीन बजे डम्फर ने टक्कर मार दिया जिसमें टैंकर का अगला हिस्सा बुरी क्षतिग्रस्त हो गया और चालक डम्फर लेकर फरार हो गया।इस घटना में चालक तेजवीर सिंह व खलासी परवीन को मामूली चोटें आई।दोनो सुरक्षित है दोनो हाथरस के निवासी हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में भले ही किसी को कोई चोट भारी चोट नहीं लगी लेकिन समाचार भेजे जाने तक राष्ट्रीय राजमार्ग से दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को नहीं हटवाया गया।