



Dr. Santosh Kumar Singh, Senior Scientist, Centre of Experimental Medicine and Surgery, Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, Varanasi was conferred “National Award for Outstanding Efforts in Science & Technology Communication through Innovative and Traditional methods” from Department of Science and Technology, Ministry of Science and Technology, Government of India. The award carries a cash prize of Rupees 2 Lakhs, a memento and a citation, which will be conferred during an award distribution function as part of National Science Day celebration in New Delhi, on 28th February 2022. Dr. Santosh Kumar Singh is actively conducting scientific awareness campaigns for students, farmers and villagers in the rural areas of Purvanchal of Uttar Pradesh. Dr. Santosh Kumar Singh said that development of society is not possible without developing scientific thinking. Science has a special utility in daily life, skill development, Environment and health. By the application of the science farmers may increase their income and become self reliant.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रायोगिक औषधि एवं शल्य अनुसंधान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 संतोष कुमार सिंह को नवोन्मेषी एवं पारम्परिक माध्यम से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रसार में अतिमहत्वपूर्ण योगदान के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया है। यह पुरस्कार दिनांक – 28.02.2022 को विज्ञान दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार सम्मान समारोह में दिया जायेगा। इसमें डॉ0 सिंह को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र के साथ दो लाख रूपये भी सम्मान के रूप में दिये जायेंगे। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी की उपयोगिता को प्रभावी बनाने के लिए एवं आम जनमानस में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए डॉ0 संतोष कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में ग्रामीण छात्रों और किसानों के लिए वैज्ञानिक जागरूकता का सघन अभियान चला रहे हैं। डॉ0 संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जीवन के हर क्षेत्र में विज्ञान की उपयोगिता है। बिना वैज्ञानिक सोच को विकसित किए समाज का विकास सम्भव नही है।
Related
