



अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया के 112वीं जयंती‘ पर ‘लोहिया आर्थिक नीति एवं विकास केंद्र‘ डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने सर्वप्रथम परिसर में स्थापित डाॅ0 लोहिया के प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि डाॅ0 लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक है। विश्वविद्यालय परिवार उनके विचारों का अनुसरण कर राष्ट्र को मजबूत करें।
कार्यक्रम में ‘लोहिया आर्थिक नीति एवं विकास केन्द्र के समन्यवक डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, विशेष कार्याधिकारी डॉ0 शैलेन्द्र सिंह, डॉ0 प्रत्यशा मिश्रा, डॉ0 स्वाति सिंह, डॉ0 स्नेहा पटेल, डॉ0 शैलेन वर्मा, अंकित मिश्र, शिवांश त्रिपाठी सहित अन्य ने डाॅ0 लोहिया के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसी क्रम में परिसर के प्रचेता भवन में डाॅ0 लोहियाः व्यक्तित्व एवं विचारों‘ पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, अंकित मिश्र, डॉ0 शैलेन वर्मा, शिवांश सहित अन्य ने अपने विचार रखे। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय के दो संघटक महाविद्यालय चुग्घूपुर सुलतानपुर व भवानीपुर कलां, इटियाथोक गोंडा में नोडल अधिकारी डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र एवं डॉ संदीप कुमार के मार्गदर्शन में ‘लोहिया जी की जयंती‘ मनाई गई। मौके पर डॉ0 आनंद बिहारी सिंह, डॉ0 अरुण कुमार चैबे, डॉ0 प्रवीण कुमार सिंह, सुधा सागर मौर्य, श्रीमती ममता पटेल, आशुतोष श्रीवास्तव, रत्नेश सिंह, पवन, दीपक, तुषार, सत्येन्द्र सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
