



मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में कई गांव में सांड के हमले से दर्जनों किसान व राहगीर गंभीर रूप से हुये घायल
मिल्कीपुर : जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी हिंसक सांडों को नहीं पकड़वा रहे हैं।
15 दिन के अंदर सांड के हमले से दर्जनों लोग अस्पताल की राह देख चुके हैं। खंडासा थाना क्षेत्र के खंडासा बाजार निवासी दिनेश कुमार नाई अपनी दुकान पर बैठे हुए थे उसी बीच 2 सांड आपस में भीड़ गए सांड इतनी जबरदस्त तरीके से लड़ रहे थे। दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई । लड़ते-लड़ते सांड जाकर दिनेश कुमार के ऊपर गिर गया और दिनेश कुमार सांड के नीचे दब गया जिसके चलते पैर टूट गया।
घटना के वक्त मौजूद लोगों ने सांड को खदेड़ा तो सांड ने भागते वक्त विजय कुमार पांडे को भी मारा तथा मोटरसाइकिल व टीवी को अपनी सिंह से उछाल दिया जिसके परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं भोला यादव व बकचुना गांव के एक युवक को भी अपनी सिंघो से उछाल दिया था उनको भी मामूली चोटें आई ।

बीएड द्वितीय वर्ष का परीक्षा फार्म 20 तक भर सकेंगे https://t.co/ythFF8VNpT
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 8, 2022
वहीं दूसरी ओर कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेधां पूरे मिश्रन गांव निवासी श्री भगवान मिश्रा बीते 11 जून को अपने खेत की ओर जा रहे थे तभी सांड ने उन पर हमला बोल दिया। सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए गुहार लगाने पर दौड़े ग्रामीणों ने किस तरीके से सांड से उनको बचा कर अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
आज भी उनका इलाज चल रहा है। ग्राम प्रधान राजू कनौजिया ने सांडो को पकड़वाने के लिए थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र भी दिया था लेकिन सांड को नहीं पकड़ा जा सका।
सरकार ने शुरू की ‘अग्निपथ योजना’, युवाओं को सेना में जाने का बेहतरीन मौका https://t.co/2QAI02xrj9
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 14, 2022
सांडो के लगातार हो रहे हमले से ग्रामीण व किसान
नरसिंह तिवारी,सतशेखर सिंह,मोनू सिंह,राजन कौशल,सत्यदेव मिश्रा,हरिशंकर यादव,संतोष यादव,देवनाथ पाल आदि ग्रामीणों घटना को लेकर आक्रोशित है। घटना के संबंध में जब खंड विकास अधिकारी अमानीगंज रामबरन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम लोगों को व अन्य कर्मचारियों को कोई अलग से प्रशिक्षण साडो को पकड़वाने के लिए नहीं दिया गया है हम क्या करें।
https://www.ayodhyalive.com/dozens-of-farmer…ipur-tehsil-area/
https://www.voiceofayodhya.com/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
https://amzn.to/38AZjdT
UGC: 4-year undergraduate degree holders can now pursue Ph.D.! Details Inside https://t.co/n10nDCqILT
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 14, 2022
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
