योग करने से मन और तन दोनों रहेंगे स्वस्थ – डीएम
मण्डलायुक्त, डीएम, एसपी व सीडीओ ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया योगाभ्यास
सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए – मंडलायुक्त
गोंडा। 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोल्डेनफेरी में भव्य योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ आयुक्त देवीपाटन मंडल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि योग करना सेहत के लिए काफी लाभदायक है सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए। साथ ही जिलाधिकारी ने भी योग को अपनाकर मन और तन को बेहतर बनाने के विषय में लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक सुधांशु मिश्र ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को क्रम बद्ध योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास में जनपद के सभी विभागाध्यक्षों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। उन्होंने कहा कि योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकृति का उपहार है। इसी प्रकार जनपद सभी तहसील मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय पर सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने पूरे मनोयोग से योगाभ्यास किया।
ग्राम पंचायतों में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आयुष विभाग के यूनानी अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ल सहित विभाग के सभी कर्मचारीगण, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एपी सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी अरुण कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित योग दिवस कार्यक्रम में सभी समस्त विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण, शिक्षक/शिक्षिकाएं व स्काउट गाइड, एन0सी0सी के छात्र/छात्रांए भारी संख्या में उपस्थित रहकर योगाभ्यास किया।